USA में गुरुद्वारे के बाहर 29 वर्षीय रागी की गोलियां मारकर ह+त्या

USA में गुरुद्वारे के बाहर 29 वर्षीय रागी की गोलियां मारकर ह+त्या

बढ़ापुर (बिजनौर): थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा साहूवाला निवासी एक युवक की अमेरिका के शहर सेल्मा स्थित गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक गुरुद्वारा में रागी का कार्य करता था। युवक की हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा साहूवाला निवासी राज सिंह उर्फ गोल्डी (29) करीब डेढ़ साल पहले गुरुद्वारे में रागी का कार्य करने के लिए अमेरिका के शहर सेल्मा गया था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात्रि गुरुद्वारे में जत्थे के साथ कीर्तन करने के बाद राज सिंह उर्फ गोल्डी गुरुद्वारे के बाहर सड़क पर पहुंचा तो हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई। अब गोल्डी की हत्या की खबर मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि अभी तक अमेरिका की गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने उनको मृतक का शव के अंतिम संस्कार करने की बाबत कोई जानकारी नहीं दी है। गोल्डी के पिता की पांच वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। विधवा मां, दो छोटी बहनों व एक भाई की जिम्मेदारी गोल्डी के कंधों पर ही थी। परिजन मृतक गोल्डी का अंतिम संस्कार भारत में ही करना चाहते हैं। मृतक की बहन प्रीति कौर का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वह उसके मृतक भाई के शव को भारत वापस लाने में उनकी मदद करेंगे।

राज सिंह उर्फ गोल्डी के पिता धीरे सिंह की पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। गोल्डी की मां कमला देवी ने गोल्डी समेत चार बच्चों का पालन पोषण किया। डेढ़ वर्ष पूर्व गोल्डी घर की गरीबी दूर करने की आस में अमेरिका के शहर सेल्मा स्थित एक गुरुद्वारा में रागी का काम करने गया था, जहां शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने गोल्डी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक गोल्डी के परिवार में विधवा मां कमला देवी, एक छोटा भाई मोंटी व दो छोटी बहनें प्रीति कौर और प्रियंका हैं।