बड़ी खबरः गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, इस दिन से बंद हो जाएंगे स्‍कूल

बड़ी खबरः गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, इस दिन से बंद हो जाएंगे स्‍कूल

जयपुर : तेज गर्मी के साथ अप्रैल माह गुजर गया है और अब मई का महीना आ चुका है। मई माह में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। गर्मी के आलम को देखते हुए भी यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार गर्मी का सीजन अच्‍छा खासा गर्म रहने वाला है। ऐसे में बच्‍चों को स्‍कूलों में छुट्टियों का इंतजार है। राजस्‍थान में आधिकारिक तौर पर स्‍कूलों में समर वेकेशन यानि गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जयपुर में स्कूलों में समर वेकेशन 17 मई से शुरु हो जाएगा। 17 मई से 23 जून तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। समर वेकेशन के दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलो में अवकाश रहेगा। वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक़ अवकाश की घोषणा की गई है. इस अवधि में समर वेकेशन कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के सभी 70 हज़ार से अधिक सरकारी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। रिक्त सीटों पर परिजन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को भी एडमिशन के टार्गेट दिए गए हैं।