पुलिस की गिरफ्त से भागने वाला 25 हजारी ईनामी जबरूद्दीन मुठभेड़ में काबू, देखें वीडियो

पुलिस की गिरफ्त से भागने वाला 25 हजारी ईनामी जबरूद्दीन मुठभेड़ में काबू, देखें वीडियो

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के केरटू गांव के नागरिकों द्वारा ज़बरन छुड़ाए गये 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी जबरूद्दीन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधी को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शामली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि जबरूद्दीन को झिंझाना थाना क्षेत्र में देखा गया तो पुलिस ने उसे घेर लिया। 

उन्होंने बताया कि वह पुलिस पर गोलीबारी करने लगा जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें जबरूद्दीन गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। शामली जिले के झिंझना थाना क्षेत्र के केरटू गांव में ग्रामीणों के हमले में हरियाणा एसटीएफ के कम से कम 3 कर्मी घायल हो गए थे और उनकी सर्विस पिस्टल भी लूट ली गई।

उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम कुख्यात अपराधी जबरूद्दीन को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में गांव गई थी, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना पर 25,000 रुपये का इनाम था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें गाड़ियों को भी तोड़ दिया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पिस्टल भी ग्रामीणों ने छीन ली थी। पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने जबरन आरोपी को हिरासत से मुक्त करा लिया था।