पंजाब: सुधीर सूरी के परिजनों ने फिर किया अंतिम संस्कार करने से इंकार, रखी यह मांग

पंजाब: सुधीर सूरी के परिजनों ने फिर किया अंतिम संस्कार करने से इंकार, रखी यह मांग

पंजाब: सुधीर सूरी के परिजनों ने फिर किया अंतिम संस्कार करने से इंकार, रखी यह मांग

अमृतसर। शिवसेना नेता सुधीर सूरी के अंतिम सस्कार को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी के छोटे भाई बृजभूषण सूरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमे पता चला है कि पुलिस ने अलग-अलग शहरों में कुछ हिन्दू नेताओं को नजरबन्द किया है और जब तक अमृतसर पुलिस अपने प्रोटेक्शन पर उन्हें लेकर नहीं आती तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार को अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह मंदिर के बाहर लगे कूड़े के ढेर को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान संदीप नाम के व्यक्ति ने उन पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक ऐलान कर दिया। इसी मामले को लेकर पंजाब में शनिवार को बंद का ऐलान किया गया था।