कुश्ती में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली प्रेरणा मेहता का बद्दी पहुंचे पर स्वागत

कुश्ती में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली प्रेरणा मेहता का बद्दी पहुंचे पर स्वागत
बददी/ सचिन बैंसल: मध्यप्रदेश में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने कुश्ती में गोल्ड मैडल हासिल कर एक बार फिर हिमाचल का नाम देशभर में रोशन किया है। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर प्रेरणा मेहता के नाम एक नहीं बल्कि कई खिताब हैं। वहीं आज बद्दी पहुंचे पर दंगल गर्ल प्रेरणा मेहता का भव्य स्वागत किया गया। बेअंत ठाकुर व स्थानीय लोगों ने गोल्ड मैडल हासिल कर बद्दी पहुंची प्रेरणा मेहता को पलकों पर बिठा लिया। वहीं प्रेरणा मेहता के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। 
बेअंत ठाकुर ने कहा के दंगल गर्ल प्रेरणा मेहता ने वोमेन कुश्ती में हिमाचल के नाम पूरे भारत में रोशन कर नया इतिहास लिखा है। आज कोई ऐसा खेल नहीं है जिसमें लड़कियां पीछे हों, कभी कुश्ती सिर्फ लड़कों के नाम से जानी जाती थी। लेकिन आज कुश्ती हिमाचल में दंगल गर्ल के नाम से भी जानी जाती है। दून के 2 प्रतिभावान कुश्ती खिलाड़ियों प्रेरणा मेहता व खुशी ठाकुर ने दून की पहचान वोमेन कुश्ती में बनाई है। बेअंत ठाकुर व ग्रामीणों ने प्रेरणा मेहता को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।