वशिष्ट पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 

वशिष्ट पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 

ऊना/ सुशील पंडित : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से कक्षा चौथी  के बच्चों ने एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा पांचवी से दसवीं तक के बच्चों ने सलाद मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।एकल नृत्य प्रतियोगिता में स्टोबेरी ग्रुप से कक्षा प्रथम में आकर्षीका प्रथम, अमायरा एवं कृषिका द्वितीय,  प्रीशा एवं काशवी तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा दूसरी में शिवाय प्रथम, स्वरा द्वितीय, काशवी एवं रियांश भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे।एकल नृत्य प्रतियोगिता में एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी में  कन्वी प्रथम स्वास्तिक पटियाल द्वितीय तथा परिधि शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चौथी में ख्वाहिश राणा प्रथम, सीरत द्वितीय तथा गुंजन तृतीय स्थान पर रहे।

ऑरेंज ग्रुप में सलाद मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी मे दिव्यम सोनी, अभिनंदन, दृष्टि,  प्रांशी प्रथम अश्मित, ऋषिक, विराज, मानिक द्वितीय, समृद्धि, बानिया, अंजिका, इशिका तथा ईशा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी में  आर्यवीर, प्रत्यूष, पलक, जसकीत प्रथम स्थान मनमीत, जिनीषा, मानय, ईशान्वी द्वितीय स्थान आरव सिंह, कुलजीत सिंह, करण सैनी, केशव ऐरी तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में कक्षा सातवीं में कनिष्का, रिधिमा,अंशिका, इशिता, ईशा  प्रथम राधिका वशिष्ठ, जीनिया, नवदीप, उदय, हरमंदीप सिंह,  स्वास्तिक, गौरव तथा अक्षित कौँडल द्वितीय स्थान अमोदीता भारद्वाज, धृति शर्मा, कनन ठाकुर, समायरा सैनी, दिव्यम शर्मा, माधव भारद्वाज, हर्ष कुमार, राघव वाली तथा सूर्यांश  तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा आठवीं में  अंजली, शगुन , दक्ष जसवाल शिवान प्रथम स्थान राधवी , गुरलीन कौर,  इशिका, शीतल मान, गुरनीत, बर्षा, आशिता तथा लविषा द्वितीय  डॉल्फिन, प्रथम, रिजूल, राधिका, राजवंश राणा, आरुष रायजादा, अभिनव भारद्वाज, तथा श्रेयस धीमान तृतीय स्थान रहे। मैलन ग्रुप में कक्षा नवमी में अनिका वशिष्ट, श्रेयांशी चौधरी, दिया, हरकीत प्रथम स्थान सानवी, आध्या, अनन्या, कनिका द्वितीय स्थान अक्षरा, अनंशा, ईशा, सिमरिता, पाविनी, अनन्य राणा, आर्यन, उज्जवल शर्मा तृतीय स्थान पर है । कक्षा दसवीं में दिया, सरयू, वृंदा, इशिता प्रथम अन्वीक्षा, मेहक , तनीषा ,अनुष्का द्वितीय उत्कर्ष शर्मा, यशवर्धन, ईशान, शब्द तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल  के निदेशक अनुज वशिष्ट ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है।