पंजाबी गायक काका के लाइव शो पर बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां, चलाए पटाखे

पंजाबी गायक काका के लाइव शो पर बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां, चलाए पटाखे
पंजाबी गायक काका के लाइव शो पर बेकाबू हुई भीड़

हिसारः हरियाणा के हिसार में पर्यटन विभाग की तरफ से फ्लेमिंगो रेस्टोरेंट में आयोजित हिसार उत्सव में रविवार को अंतिम दिन पंजाबी गायक काका ने अपनी प्रस्तुतियां दी। गायक काका को देखने के लिए युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई। युवाओं ने हूटिंग की। युवाओं ने हॉल के अंदर ही पटाखे बजा दिए, जिससे भगदड़ मच गई। युवाओं के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। गायक काका मंच से बार-बार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करते रहे, लेकिन हुड़दंगबाज नहीं माने। रविवार को कार्यक्रम में गायक काका मंच पर करीब शाम करीब 7.30 बजे मंच पर पहुंचे। काले जै लिबास दी, कह लैन दे, बस विच बैठी सज्जी तीजी सीट ते सहित 10 गाने गाए। और 9 बजे से पहले ही कार्यक्रम खत्म कर दिया।

कार्यक्रम देखने आए शहर के युवाओं ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम तो बहुत अच्छा करवाया गया है, लेकिन जगह की कम पड़ गई। अगर इतने मशहूर गायकों को बुलाना था तो कार्यक्रम किसी बड़े सभागार या फिर ओपन स्पेस में कराना चाहिए था। फ्लेमिंगों रेस्टोरेंट के हॉल में जगह कम होने के कारण भीड़ ज्यादा हो गई। शनिवार को हरियाणवी गायक रेणुका पंवार व अजय हुड्डा की परफॉर्मेंस के दौरान भी हुड़दंगबाजी हो गई थी। इस दौरान कार्यक्रम को जल्दी खत्म करना पड़ गया था। आयोजकों ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया। दूसरे दिन रविवार को भी यही हाल हुआ। हॉल की क्षमता कम व लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस भी भीड़ कंट्रोल करने में बेबस सी नजर आई।

कार्यक्रम में हुड़दंगबाजों ने जमकर उत्पात मचाया। प्रस्तुति के दौरान हुड़दगंबाज कुर्सियों पर खड़े हो गए, जिससे कुर्सियां टूट गईं। यही नहीं जैसे ही गायक काका ने मंच छोड़ा तो हुड़दंगबाजों ने बची हुई कुर्सियों को तोड़ दिया। साथ ही सजावट के लिए लगाए गए पर्दों को फाड़ दिया। अन्य सजावटी सामान को भी तोड़ दिया। हिसार उत्सव कार्यक्रम में बारिश होने के कारण स्कूली विद्यार्थियों के डांस के कार्यक्रम रद्द करने पर प्रतिभागी विद्यार्थी व उनके अभिभावक आयोजकों पर भड़क गए। छात्राओं ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों को डांस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन आयोजकों ने लिमिट तय नहीं की। ऐसे में एक स्कूल से 50-50 विद्यार्थी भाग लेने आ गए, जिनके कारण सभी की परफॉर्मेंस नहीं हो सकी।

हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ तीन दिवसीय हिसार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव का मकसद लोक संस्कृति, परंपराओं व हस्पशिल्प को बढ़ावा देना था। इस दौरान विभाग की तरफ से प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन गायिका रितू पाठक व दूसरे दिन हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार व अजय हुड्डा ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।