कुएं में ट्रैक्टर गिरा, चालक की मौके पर मौत

कुएं में ट्रैक्टर गिरा, चालक की मौके पर मौत

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में ट्रैंक्टर कुएं में गिरने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर में पानी भरते समय यह हादसा हुआ। इधर रतलाम में मट्टी की खदान धंसने से तीन लोग दब गए, जिससे एक की मौत हो गई। वहीं दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नीमच जिले के ढोलपुरा गांव में टैंकर सहित ट्रैक्टर गहरे कुएं में गिरा गया। इस हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन घटना के तीन घंटे बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर शव को लादकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि गांव ढोलपुरा में टैंकर में पानी भरने के लिए ट्रैक्टर को चालक रिवर्स ले रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा। हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुएं में करीब 25 फीट पानी भरा था। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और शव को बाहर निकाला।

ग्रामीणों और पुलिस द्वारा बार-बार सूचित करने के बाद भी घटनास्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों ने चालक के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर, रतलाम के अडवानिया गांव में पीली मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोग दब गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को बाहर निकालकर सैलाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस दौरान हुआ जब मिट्टी खोदने का काम किया जा रहा था।