इन देशों में घूमने के लिए पर्यटकों को देना होगा टूरिस्ट टैक्स

इन देशों में घूमने के लिए पर्यटकों को देना होगा टूरिस्ट टैक्स

नई दिल्ली: भारत से हर साल करोड़ों की संख्या में सैलानी विदेश घूमने जाते हैं। जब भी कोई विदेश घूमने का प्लान बनाता है तो सबसे पहले यह चेक करता है कि कितना खर्च आएगा। ऐसे में अगर साल 2023 में आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको उन देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो अपने यहां आने वाले सैलानियों से टूरिस्ट टैक्स वसूलने वाले हैं। ऐसे में इन देशों की यात्रा पर आपको अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं इन देशों के बारे में...

इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में ओवर टूरिज्म पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पर्यटकों से शहर में प्रवेश के लिए शुल्क लेने का निर्णय लिया है। सीजन में जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 3 यूरो यानी 266 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं ऑफ सीजन जाने पर आपको 10 यूरो यानी करीब 875 रुपये का शुल्क देना होगा।

स्पेन के बार्सिलोना में रात में रुकने के लिए प्रति दिन 4 यूरो यानी 350 रुपये का शुल्क हर व्यक्ति को देना होगा। वहीं भूटान में भी सैलानियों को घूमने के लिए टूरिस्ट टैक्स देना पड़ेगा। यह फीस 200 डॉलर से 250 डॉलर के बीच होती है। जबकि भारतीय नागरिकों की बात करें तो उनको 1,200 रुपये बतौर टूरिस्ट टैक्स देना होगा। थाईलैंड में इस साल से प्रति टूरिस्ट को 300 बाथ यानी 700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टैक्स देना होगा। वहीं न्यूजीलैंड अपने पर्यटकों से 35 न्यूजीलैंड डॉलर यानी 1,700 रुपये बतौर एंट्री फीस ले रहा है।