आज भारत पाकिस्तान में होगा कड़ा मुकाबला, 3 गायक बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, देखें वीडियो

आज भारत पाकिस्तान में होगा कड़ा मुकाबला, 3 गायक बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, देखें वीडियो

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमें आमने सामने होगी। दोनों देश के बीच होने वाले मैच से पहले भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह अहमबदाबाद पहुंचे। यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है। 

वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भ‍िड़ंत हुई है। तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सच‍िन तेंदुलकर की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐत‍िहास‍िक जीत दिलाई थी। भारत ने पहले खेलते हुए यहां सच‍िन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच ज‍िताऊ पारी खेली थी।

दोनों देशों के बीच मैच शुरू होने से पहले सिंगर अरिजीत सिंह समेत दूसरे अन्य सिंगर परफॉर्म करेंगे। दरअसल वीरवार रात को बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैच से पहले कार्यक्रम में दिग्गज गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और गायक-संगीतकार शंकर महादेवन भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह तीनों गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।