भरवाई में शुरू हुआ तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम

भरवाई में शुरू हुआ तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम

ऊना/सुशील पंडित:  नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट होटल भरवाई में हुआ। इस उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के निदेशक सुभाष जरियाल तथा समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने दीप प्रज्वलित व वन्दे मातरम गायन के साथ किया। 

इस अवसर पर सुभाष जरियाल ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को लर्निंग से अर्निंग की ओर बढ़ने तथा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने को कहा। कैप्टन संजय पराशर ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूक बन कर फ्रॉड से बचने व अपने धन का सार्थक निवेश करने के लिए प्रेरित किया। 

नेहरू युवा केंद्र ऊना के जिला उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि इस  प्रशिक्षण में निवेश संबंधी योजनाएं, फ्रॉड से बचने के तरीके व वित प्रबंधन विषय पर जागरूकता हेतु विभिन्न सत्र लगाए जाएंगे जिनमें अलग-अलग विषय के विशेषज्ञ प्रतिभागियों से वित्तीय प्रबंधन  पर चर्चा करेंगे और प्रतिभागियों की शंकाओं का निवारण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन 80 प्रतिभागी ने भाग लिया। 

इस अवसर प्रधान अलका संधू, जिला वेलफेयर विभाग से सीमा शर्मा, नीना शर्मा, संदीप शमार्, सुमित भारद्वाज, पंजाब नेशनल बैंक से आकाश भारद्वाज, सुरिंदर कौंडल, डॉ. रमेश चंदेल, पंढरी सुरपवार, अश्विनी धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।