इन कैबिनेट मंत्रियों की मंत्रिमंडल से हो सकती है छुट्टी

इन कैबिनेट मंत्रियों की मंत्रिमंडल से हो सकती है छुट्टी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार होने वाला है, जिसमें कई नए नेताओं को एंट्री मिल सकती है। वहीं, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि पुराने विधायकों को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ सकता है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला कैबिनेट विस्तार होगा, जिसमें कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने यानी जून 2023 में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों की विदाई भी हो सकती है। अभी योगी सरकार में सीएम सहित 52 मंत्री हैं। सूत्रों के मुताबिक विस्तार में सीएम योगी के सहित 60 मंत्री शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अगर वर्तमान के सभी मंत्रियों को बरकरार भी रखा जाता है तो भी काटने चेहरे कैबिनेट में देखने को मिल सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मौजूदा सांसदों की स्कैनिंग की जा रही है। फिलहाल भाजपा गठबंधन के पास यूपी में 66 लोकसभा सांसद हैं। जिनके बारे में फीडबैक खराब मिल रहा है, उनका टिकट कट सकता है। योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। रणनीति के आधार पर चेहरों का चयन करने की कसरत शुरू कर दी गई। यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही कुछ मंत्रियों को अभी दिल्ली तलब भी किया गया था। हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में सभी बड़े नेताओं सांसदों के साथ ही मंत्रियों के प्रभाव वाले इलाकों पर भी गौर किया जा रहा है कि पार्टी का प्रदर्शन वहां पर कैसा रहा। जहां उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं, वहां के मंत्रियों पर गाज गिर सकती है। सीएम योगी अभी दिल्ली गए हुए हैं। वहां बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात के बाद यह काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसका पत्ता कटेगा और किस नए चेहरे को जगह मिलेगी। ‌