पंजाबः सीएम मान की चेतावनी के बाद पूर्व सीएम चन्नी का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः सीएम मान की चेतावनी के बाद पूर्व सीएम चन्नी का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह में एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है। आज कुछ समय पहले सीएम मान ने पूर्व सीएम चन्नी को चेतावनी दी थी। दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- माननीय चरणजीत सिहं चन्नी जी मैं आपको सम्मानपूर्वक मौका देता हूं कि 31 मई को दोपहर 2 बजे तक भतीजे-भांजे द्वारा खिलाड़ी से नौकरी के बदले रिश्वत मांगने की सारी जानकारी सार्वजनिक कर दें. ..नहीं तो फिर 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो...नाम और मिलने वाली जगह सहित सबकुछ पंजाबियों के सामने रख दूंगा। 

वहीं इस मामले के बाद पूर्व सीएम चन्नी ने प्रेस वार्ता कर सीएम मान पर जमकर निशाना साधा। चन्नी ने सीएम मान द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चन्नी ने कहा कि उन पर लगाए गए घूसखोरी व भ्रष्टाचार के सभी आरोप झूठे हैं, उनके भांजे ने भी ऐसा कुछ नहीं किया जैसा कि लोगों को बताया जा रहा है। इस दौरान चन्नी ने कहा कि सीएम मान लोगों में प्रचार कर रहे है यह सीएम लैवल की बाते नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम मान टवीट के जरिए जो खेल खेल रहे इसे वह बंद करे। अगर उनके पास सच में ही सबूत है तो मेरे खिलाफ केस दर्ज करें। चन्नी ने कहा कि मैंने आज तक किसी की बदली करवाने के लिए या नौकरी दिलवाने के लिए किसी को यह नहीं कहा कि मेरे भांजे से मिल ले। चन्नी ने कहा कि सीएम मान को 31 मई तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है अगर उनके पास सबूत है तो वह आज ही मेरे खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों की धरती चमकौर साहिब गुरुद्वारा में जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अरदास कर अपनी सफाई दे दी हुई है।

इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा था कि वह जब भी कुछ करते हैं, तो उनकी फोटो आ जाती है और मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके पीछे पड़ जाते हैं। हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से डॉक्टरेट की डिग्री मिली तो भगवंत मान पीछे पड़ गए। भगवंत मान की सारी बातें झूठ की बुनियाद पर टिकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मान ने मुझ पर संगीत आरोप लगाए इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाकर अपने मन की बात कहूं। इसलिए मैं शहीदों की धरती, चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब आकर अरदास कर रहा हूं। चन्नी ने गुरु साहिब के आगे अरदास करने के बाद कहा कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहा। सूबे के मुख्यमंत्री ने मेरे पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह मुझे किसी भी तरीके से जेल में बंद करना चाहता है।