वीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की वैठक में हुआ लोकसभा चुनावों पर गहन मंथन

वीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की वैठक में हुआ लोकसभा चुनावों पर गहन मंथन
नई गठित कमेटी के पदाधिकारियों को पार्टी कार्यक्रमों और आगामी रणनीति से अवगत करवाया
ऊना/ सुशील पंडित: भाजपा के जिला कार्यालय ऊना में रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला स्तरीय संगठन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुभाष कौंडल ने की, जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 
भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने कहा कि हाल ही में अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है और इससे टीम के तमाम पदाधिकारी को पार्टी कार्यक्रमों और आगामी रणनीति से अवगत कराने के लिए इस बैठक को आयोजित किया गया। बलबीर चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा व्यापक काम शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत हर फ्रंटल संगठन को मजबूत किया जा रहा है। केंद्र सरकार की 9 साल की विकासात्मक गतिविधियों आगामी चुनाव में मुद्दा रहेगी और उन्हें तमाम गतिविधियों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाते हुए पृष्ठभूमि तैयार की जाएगी। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानिया वा शाम मिन्हास ,जिला परिषद चैयरमैन नीलम कुमारी, प्रदेश सचिव सुरम सिंह, पूर्व सब्जी मंडी बोर्ड ऊना के चैयरमैन बलबीर बग्गा, प्रदेश सदस्य चमन लाल वा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री संजय भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।