कांग्रेसी ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर भड़के सदर विधायक सतपाल रायजादा

कांग्रेसी ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर भड़के सदर विधायक सतपाल रायजादा

ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा क्षेत्र ऊना कांग्रेस सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने एक्सईएन जलशक्ति विभाग के दफ्तर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दरअसल एक्सईएन कार्यालय द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर सतपाल रायजादा भड़क उठे और एक्सईएन नरेश धीमान के कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन को कांग्रेसी ठेकेदारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। 

सतपाल सिंह रायजादा ने विभाग पर टैंडर हुए बिना ही कई काम शुरू करवाने के भी आरोप जड़े और इस मामले को हाईकोर्ट और विधानसभा तक ले जाने का भी दावा किया परन्तु माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता और ठेकेदार ओपी धीमान ने रायजादा के अधिकारियों के साथ ग़लत व्यवहार पर सवाल उठाए और अपने रवैये में सुधारने की नसीहत दे डाली और अधिकारियों से धीमी आवाज में बात करने को कह दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मलाहत में बनने वाले एक टैंक का टैंडर रद्द होने व उन के विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की समस्या को लेकर विधायक सतपाल सिंह रायजादा जल शक्ति कार्यालय  पहुंचे और एक्सियन नरेश धीमान से टेंडर रद्द करने का कारण पूछा। इसके साथ ही बार-बार शिकायत करने के बावजूद क्षेत्र में पानी न आने के संबंध में बातचीत की करीब 45 मिनट हुए हंगामे के दौरान जमकर बहस हुई। विधायक ने एक्सईएन पर कांग्रेस की अनदेखी कर भाजपा समर्थित ठेकेदारों को काम देने का आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले को कोर्ट और विधानसभा में ले जाने की बात कही।  

विधायक ने कहा कि पिछले काफी समय से अधिकारी सत्ता के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। टैंडर होने से पहले ही काम शुरू हो जाता है। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई, तब से बिना टैंडरिंग के ही चेहतों को काम दिया जा रहा है। अब तो अधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर टैंडर को रद्द कर चेहतों को काम दिलवाने की नई प्रथा शुरू कर दी गई है।इसी बीच मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव वरूण पुरी व वरिष्ठ नेता में भी जमकर बहस हुई। 

वहीं एक्सईएन नरेश धीमान ने बताया की भेदभाव के आरोप गलत हैं हम पारदर्शिता के साथ कार्य करवाते हैं और यहां विधायक जी ने कुछ गांवों में पानी की समस्या के बारे में बताया है वहां पर जो भी समस्या होगी उसे ठीक करवा दिया जाएगा।