थाना बंगाणा से खिड़की तोड़ भाग गया चोरियों का मुख्य सरगना

थाना बंगाणा से खिड़की तोड़ भाग गया चोरियों का मुख्य सरगना
ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा की बिभिन्न जगहों पर चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी जो तीन दिन पुलिस रिमांड पर था, वह आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। जिसका शोशल मीडिया पर पुलिस के प्रति जनता का गुस्सा फूट रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी मंगलवार को बाथरूम जाने के बहाने बाथरूम गया। और शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग गया और सन्त्री शौचालय के बाहर खड़ा रहा। यह घटना मगंलवार सुबह 4 बजे की है। जब आरोपी समय अवधि से ज्यादा समय लगाकर बाहर नहीं निकला तो सन्त्री ने दरवाजा खोला। और देखा कि आरोपी शौचालय में ही नहीं है। फिर अन्य स्टाफ को वुलाकर पुलिस उक्त आरोपी को ढूढने लगी। 
ज्ञात रहे कुटलैहड़ व नादौन क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले संदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गांव थोथियांडा जिला अमृतसर को रविवार सुबह बल्ह पंचायत के युवकों संजय कुमार व छोटू राम ने सूझबूझ से काम लेते हुए लोगों को इकट्ठा किया व चोरी के आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले किया था।  28 सितंबर दिन वीरवार को उक्त आरोपी ने बल्ह पंचायत के रविंद्र कुमार के घर में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया था व लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ली थी । रविंद्र कुमार ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।चोरी की वारदात के बाद जब सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला गया तो इस व्यक्ति का चेहरा सामने आया।
कठोह गांव के लोगों ने इस व्यक्ति की मोटरसाइकिल के नंबर व धुंधली सी कैद हुई शक्ल को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। ओर जब इस आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले किया था तो बंगाणा पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब सख्ती से इस व्यक्ति से पूछताछ की तो इसने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस की टीम ने इस व्यक्ति से लाखों के गहने ओर नकद  रुपए व सोने के आभूषण बरामद किए हैं। अव उक्त आरोपी किस प्रकार लोहे की खिड़की तोड़कर भाग गया, यह सबसे बड़ी सोचने बाली बात है। क्या आरोपी ने पहले ही थाना बंगाणा के शौचालय में भागने की तरकीब सोच रखी थी। या फिर कोई और कारण है। 
बताते चले कि उपमण्डल बंगाणा में बीते कुछ वर्षों से दर्जनों घरों में करोड़ो की चोरियां हो चुकी है और करोड़ो के गहने नकदी शातिर ले उड़े है। लेकिन आज तक बंगाणा पुलिस के हाथ खाली थे, लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान जोखिम में डालकर अमृतसर निवासी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और वह भी भागने में कामयाब हो गया। बता दें उक्त आरोपी बड़ा सरगना था और रिमांड पर वड़े खुलासे होने की संभावना थी।
ज्ञात रहे करीव 20 वर्ष पूर्व बना थाना बंगाणा का भवन भी जर्जर हालात में है। खिड़कियों के शीशे नहीं, दरवाजे जर्जर हालत में, बारिश में भवन के अंदर पानी टपकता है। पानी का तेज वहाव भवन के अंदर घुस जाता है। लेकिन आज तक इस भवन की कोई रिपेयर नहीं हो पाई है। डीएसपी हेडक्वाटर अजय ठाकुर ने कहा कि उक्त आरोपी शौचालय की खिड़की तोड़कर मगंलवार सुबह करीब 4 बजे फरार हो गया है। पुलिस की टीमें उसकी धड़पकड़ के लिए रवाना हो गई है। हर जगह पुलिस अधिकारियों से बात करके जांच की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।