होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने दी छात्र को खौफनाक सजा, केस दर्ज

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने दी छात्र को खौफनाक सजा, केस दर्ज

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें होमवर्क ना करने पर छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जहां शिक्षक ने छात्र को प्लास्टिक के पाइप से पिटाई कर दी, जिसके बाद बच्चे ने इसकी शिकायत अपने परिजनो से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों ने शिक्षकों के खिलाफ महाराजपुरा थाने में केस दर्ज कराया।

बता दें कि ग्वालियर के डीडी नगर के प्राइम क्लासेज कोचिंग में शनिवार शाम को प्राइवेट कोचिंग में होमवर्क ना करने पर शिक्षक ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र की प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद रविवार देर रात परिजनों ने महाराजपुरा थाने में मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले में कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा, शिक्षक अभिषेक राहुल और संकेत पर केस दर्ज किए गए हैं।