इस हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खाई कई पलटियां, 2 की हालत गंभीर, देखें वीडियो 

इस हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खाई कई पलटियां, 2 की हालत गंभीर, देखें वीडियो 

करनालः हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 4 बार पलटियां खाई। गनीमत रही कि कोई जान हानि नहीं हुई। हालांकि कार सवार परिवार की 2 महिलाओं को काफी चोटें लगी हैं। कार में ड्राइवर सहित परिवार के 5 लोग थे, जो अमृतसर से दिल्ली अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार पलटी एक महिला गाड़ी से निकलकर झाड़ियों में जा गिरी। ग़नीमत यह रही कि इस दौरान वह महिला कार के नीचे नहीं आई। वहीं कार में फंसे बाकी लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में घायल 2 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि इस हादसे में घायल दोनों महिलाओं को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया, जिसके चलते परिजन दोनों को दिल्ली के अस्पताल में लेकर चले गए। कार के मालिक रजमन ने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं। गाड़ी में हम परिवार के 4 लोग थे, जिसमें 2 महिलाएं और एक 8 साल का बेटा शामिल था। 5वां ड्राइवर था। सुबह करीब 5 बजे जब वह तरावड़ी के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया।

पहले कार हाईवे से नीचे उतर कर सर्विस लेन में चली गई। इसके बाद कार दोबारा हाईवे पर चढ़ने लगी तो पलट गई और 30 फीट तक कार ने 4 पलटियां खाईं। इस दौरान बहू कार से निकलकर झाड़ियों में जा गिरी, लेकिन कार के नीचे आने से बच गई। पीड़ित रजमन ने बताया कि हादसे के बाद सभी को करनाल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर 2 घंटे तक वह इलाज के लिए चक्कर काटते रहे, इलाज नहीं मिला। इसके बाद दोनों घायल महिलाओं को दिल्ली फोर्टिस अस्पताल में रेफर करा लिया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तरावड़ी थाना के SHO सज्जन सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। क्रेन की सहायता से कार को सीधा किया गया। कार में एक बच्चे सहित 5 लोग सवार थे। 2 महिलाओं को ज्यादा चोट लगी हैं, जिनको इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।