नालागढ़ की गौरी शंकर कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ ही श्रीमदभागवत शुरू।

नालागढ़ की गौरी शंकर कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ ही श्रीमदभागवत शुरू।

नालागढ़/सचिन बैंसल: नालागढ़ के वार्ड नंबर 2 स्थित गौरी शंकर कॉलोनी में आज श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शोभा यात्रा गौरीशंकर कॉलोनी से होकर नालागढ़ कालका मार्ग से थाने तथा खंड विकास कार्यालय अधिकारी के कार्य होते हुए शिव मंदिर में पहुंची जहां श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। सायं तीन बजे आचार्य श्री कमल कान्त गौतम जी ने अपनी मधुर वाणी से श्री मदभागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला ।

इस विषय में जानकारी देते हुए समाजसेवी विनोद शर्मा बिंदु ने बताया कि कथा 27 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल 2024 तक चलेगी। 28 मार्च से 2 अप्रैल तक कथा का समय दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। 3 अप्रैल 2024 पूर्णाहुति यज्ञ प्रातः 11 बजे शुरू होगा तथा कथा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। 2 बजे से भंडारे का आयोजन होगा जो कि हरि इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर विनोद शर्मा बिंदु, यादव किशोर गौतम, संदीप शर्मा, नागेश शर्मा, मुकेश राजन, संजय चोपड़ा, विनोद गुप्ता, जोंटी ,पार्वती देवी, रीना शर्मा, ममता, सोनम तथा मनोहर सहित अन्य लोग भी शामिल थे।