यूनिवर्सिटी में घुसा शूटर, गोलीबारी की आवाज के बाद अलर्ट जारी, देखें वीडियो

यूनिवर्सिटी में घुसा शूटर, गोलीबारी की आवाज के बाद अलर्ट जारी, देखें वीडियो

नॉर्मनः अमेरिका के नॉर्मन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में एक शूटर घुस गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि शूटर ने विश्वविद्यालय में कई राउंड फायरिंग की है। उसे अभी तक पकड़ा नहीं किया है।

ट्वीट में कहा गया है कि वान वीलेट ओवल में एक सक्रिय शूटर है। हाइड, रन , फाइट जैसी स्थिति है। मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक वैन से कैंपस में घुसा और उसने फायरिंग की। इस दौरान छात्रों को साउथ ओवल एरिया की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कैंपस में हमलावर को ढूंढा जा रहा है।

अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। हमलावर लगातार स्कूलों और यूनिवर्सिटी कैंपस को निशाना बना रहे हैं। इन हमलों में कई बच्चों से लेकर पुलिसकर्मियों की भी जान जा चुकी है। ऐसी घटनाओं के बाद अमेरिका में एक बार फिर से गन कल्चर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।