पंजाब : निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से गिरा युवक, मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब : निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से गिरा युवक, मौ'त, देखें वीडियो

तरनतारन : दीनानगर और बेहरामपुर रोड के बीच रेलवे ओवर ब्रिज पर कई वर्षों से काम कर रहे युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बलदेव सिंह निवासी गांव ठठियां खुर्द के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक काम करते समय ब्रिज से गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने परिवार के साथ होली मनाकर लौटा था और युवक रेलवे ब्रिज पर निर्माण कार्य कर रहा था। तभी अचानक बृज के ऊपर सेफ्टी बेल्ट टूटने से युवक औंधे मुंह गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उक्त युवक के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। उसके साथ काम कर रहे अन्य युवक ने उसे पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि पिछले कई सालों से निर्माणाधीन इस रेलवे ओवर ब्रिज के कारण कई हादसे भी हो चुके है। लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज का काम अब तक पूरा नहीं हो पा रहा है। पुलों के निर्माण में देरी के कारण कई 100 गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ समय भी बर्बाद हो रहा है। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि इस रेलवे क्रॉसिंग के बगल में एक निजी स्कूल स्थित है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा जान जोखिम में डालकर स्कूली छात्र-छात्राएं रेलवे फाटक पार करते हुए यहां से निकलते हैं। छात्रों के अलावा सैकड़ों लोग प्रतिदिन समय बचाने के लिए इस रेलवे लाइन को पार करते हैं। वहीं पुल बनने से पहले ही इस पुल क्षेत्र के लोगों की मांग है कि कोई और बड़ा हादसा होने से पहले काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।