पंजाब : सरपंच की ह'त्या के मामले में CCTV आई सामने

पंजाब :  सरपंच की ह'त्या के मामले में CCTV आई सामने

झबाल : तरनतारन हलके के प्रमुख राजनीतिक नेता और अड्डा झबाल के मौजूदा सरपंच अमन कुमार सोनू चीमा को सुबह अड्डा झबाल में 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी। जिसमें सरपंच अमन कुमार सोनू चीमा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सरपंच को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां ईलाज दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे जब अमन कुमार सोनू चीमा भीखी विंड रोड पर एक हेयर कटिंग की दुकान पर अपने बाल कटवा रहा था, तभी 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आए। उनमें से एक ने बाहर मोटरसाइकिल स्टार्ट रखा जबकि दूसरे ने अंदर जाकर सरपंच अवन कुमार चीमा के पास जाकर गोलियां मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले अमृतपाल नाम के व्यक्ति के साथ रंजिश चल रही थी। उस पर पहले से 17-18 पर्चे दर्ज हैं। सोनू चीमा को सोशल मीडिया के जरिए भी धमकी दी गई थी।