पंजाबः संगरूर में किसानों पर तेजधार हथियारों ने युवक ने किया हमला

पंजाबः संगरूर में किसानों पर तेजधार हथियारों ने युवक ने किया हमला
पंजाबः संगरूर में किसानों पर तेजधार हथियारों ने युवक ने किया हमला

संगरूरः जिले में किसानों द्वारा सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसान 9 अक्तूबर से धरने पर बैठे है। वहीं इस धरने से गत दिवस घर वापिस लौट रहे किसान पर एक नौजवान द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। उक्त किसान ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए घर वापिसा आ रहा था। इस दौरान रास्ते में एक नौजवान ने आगे तक छोड़ने के लिए मदद मांगी।

किसानों ने उसे ट्राली पर चढ़ा लिया पर थोड़े आगे जाकर उक्त नौजवान ने अपने पास रखे तेजधार हथियार निकालकर उस पर हमला कर दिया। इस घटना में 2 से अधिक किसानों के घायल होने की जानकारी मिली है। जब रास्ते में जाते एक नौजवान ने उसे रोकने की कोशिश की तो उक्त हमलावर ने उसके मुंह पर दांतों से काट दिया, जिस कारण उसे काफी गहरा जख्म हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त हमलावर ने नशा किया हुआ था। घायल किसानों और नौजवानों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है।