पंजाबः भाई की शादी की तैयारियों में युवक की करंट लगने से मौ+त

पंजाबः भाई की शादी की तैयारियों में युवक की करंट लगने से मौ+त

लुधियानाः जगराओं में अपने बड़े भाई की शादी की तैयारी में जुटे छोटे भाई की हलवाई की दुकान में अचानक कंरट लगने से मौत हो गई। युवक पिछले काफी समय से हलवाई की दुकान पर ही काम करता था। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय अंकित कुमार यादव निवासी गांव एंकारी जिला छपरा बिहार, हाल निवासी गांव अखाड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित के भाई की 23 अप्रैल 2024 को बिहार में शादी थी। जिसे लेकर अंकित तैयारियों में जुटा था। 2 दिन बाद उसे गांव अखाड़ा से बिहार के लिए रवाना होना था।

गांव अखाड़ा में दीपक राय स्वीट शाप पर अंकित काफी समय में काम कर रहा था। दुकान की सफाई के दौरान मृतक दुकान के अंदर जमीन पर पौछा लगा रहा था। जिस कारण उसके दोनों हाथ पानी से भीगे हुए थे। इस दौरान दुकान के अंदर अचानक उसका हाथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लग जाने से उसे कंरट लग गया। कंरट लगते ही वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। आनन फानन में दुकानदार उसे लेकर जगराओं के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे।

लेकिन डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। अस्पताल के डाक्टर के मुताबिक अंकित उनके अस्पताल में मृतक ही पहुंचा था। जिसके बाद दुकानदार ने उसके शव को सरकारी अस्पताल में रखवा कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों समेत पुलिस को दी। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उसके बाद अकिंत के शव का विहार भेजा जाएगा, जहां उसका अतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान दुकान मालिक दीपक राय ने बताया कि बिहार में मृतक अंकित के बड़े भाई की शादी को लेकर पूरा परिवार खुशी में था, लेकिन अब अकिंत की मौत के समाचार ने खुशी को मातम में बदल दिया।