पंजाबः CP ऑफिस के बाहर हुआ हंगामा, रेप पीड़िता ने पेट्रोल छिड़क की आत्महत्या की कोशिश

पंजाबः CP ऑफिस के बाहर हुआ  हंगामा, रेप पीड़िता ने पेट्रोल छिड़क की आत्महत्या की कोशिश

लुधियानाः रेप पीड़ित महिला ने सीपी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। रेप पीड़िता महिला ने सीपी दफ्तर के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इस दौरान उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, महिला का आरोप है कि समाज सेवी बबलू कुरैशी ने उसका रेप किया है और इस मामले को लेकर थाना टिब्बा की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। जिसके कारण आरोपी सरेआम घूम रहा है और उसके जान से मारने की धमकी दे रहा है।

महिला ने बताया कि 13 जून को बबलू ने उसका रेप किया था। 17 जून को पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जब भी वह थाने जाती तो कोई न कोई बहाना बनाकर उसे भगा दिया जाता है। उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उसकी मौत के जिम्मेवार थाना टिब्बा की पुलिस और आरोपी बबलू कुरैशी होगा। पुलिस के बड़े अफसरों से मिलने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति मायापुर निवासी मोहम्मद मुनीर उससे शादी करने के बाद सीतामढ़ी बिहार भाग गया।

उसने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद उसे समाज सेवी बबलू कुरैशी के बारे में पता चला। इस तरह के मामले में कई महिलाओं की मदद कर चुका है। जिसके बाद उसने बबलू से संपर्क साधा। उसकी बबलू से 2-3 बार बातचीत हुई। उसने उसे घर बुला लिया। जब वह उसे अपनी बात बताने लगी तो बबलू ने उसे खींच लिया और उसके प्राइवेट पार्ट्स को टच किया। जबरदस्ती वह उसके कपड़े उतारने लगा और उसके साथ रेप किया।