पंजाबः युवक पर कातिलाना हमला कर इलाके में घुमाया 

पंजाबः युवक पर कातिलाना हमला कर इलाके में घुमाया 

लुधियानाः शहर में युवक को पीटने के बाद खून से लथपथ अवस्था में गाड़ी में बैठा घूमाने का मामला सामने आया है। वर्चस्व को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां की ग्रेवाल कॉलोनी इलाके में कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश में हरप्रीत पर हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया। युवकों ने फिल्मी स्टाइल में हरप्रीत को जमीन से उठाया और गाड़ी में जबरदस्ती डाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने हरप्रीत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और गाली देते रहे। गाड़ी में बिठाकर खून से लथपथ हरप्रीत को वे पीटते रहे और धमकी देते रहे कि वह अब अपने साथियों को बुलाए। आरोपियों ने घायल हरप्रीत को खून से लथपथ हालत में ही जीप में बैठा कर पूरा इलाका घुमाया ताकि उनका वर्चस्व कायम रहे।

इसके बाद वह उसे फेंककर फरार हो गए। घायल हरप्रीत के परिवार वालों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। इस मामले की जानकारी थाना डाबा पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रेवाल कॉलोनी इलाके के रहने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह बुधवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ ग्रेवाल पार्क के पास खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक जीप पर आए। उन्होंने पहले जीप से टक्कर मारने की कोशिश की। हरप्रीत को पता चल चुका था कि युवक उसे मारने आए थे। हरप्रीत ने बताया कि वह तुरंत वहां से भाग गया। आरोपियों ने उसका पीछा किया और उस पर हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। 

आरोपियों ने उसे उठाया और गाड़ी में बैठा लिया। एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दी और उसे वीडियो में भी पीटते रहे। हरप्रीत के मुताबिक आरोपियों ने उसे पूरा इलाका घुमाया और पीटते रहे। उसके सिर से खून निकलता रहा मगर बेरहम आरोपी पीटते रहे। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह अपने साथियों को बुलाए। इसके बाद आरोपी उसे घर के पास ही फेंककर फरार हो गए। हरप्रीत ने बताया कि अगर उसका घर नजदीक न होता तो आरोपी उसे जान से ही मार देते। इसके बाद उसके परिवार वालों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। थाना डाबा के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगा मामला दर्ज किया जाएगा। वायरल वीडियो पर एसएचओ ने कहा कि वह भी चेक किया जा रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।