पंजाबः Subway Resort में चोरों ने की तोड़फोड़, नगदी लेकर हुए फरार, देखें CCTV

पंजाबः Subway Resort में चोरों ने की तोड़फोड़, नगदी लेकर हुए फरार, देखें CCTV

लुधियानाः शहर में लूटपाट और चोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। रोजाना शहर में हो चोरी से लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं अब ताजा मामला थाना नंबर 8 के अंतगर्त से सामने आया है। जहां चोर इंटरनेशनल रिजॉर्ट सबवे से नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सबवे पर तड़के 3:20 मिनट पर कुछ बदमाश दरवाजा तोड़ कर दाखिल हुए। उक्त चोर रिजॉर्ट से करीब 62 हजार नकदी और खाने पीने का समान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा कि वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि लुटेरे करीब आधे घंटे में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सबवे जैसे रिजॉर्ट में इस तरह से चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है। बदमाशों ने लॉकर से नकदी चुराने के साथ-साथ एक बैटरी भी चुरा ली। इस बात का खुलासा तब हुआ जब रिजॉर्ट के अधिकारी कुनाल व कर्मचारी रिजॉर्ट खोलने के आए। इस दौरान वह दंग रह गए। उन्होंने देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारियां भी चोरों ने खंगाली हुई थी।

कैश काउंटर के नीचे करीब 62 हजार की नकदी उन्होंने रखी थी जो आरोपी चुरा कर ले गए। वहीं कुछ खाने का समान भी चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी देते हुए कुनाल ने बताया कि उन्होंने घटना की तुरंत सूचना थाना डिवीजन नंबर 8 को दी। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। चोरों की पहचान के लिए इलाके में अन्य जगहों पर लगे कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। शहर में हो रही चोरियों से पुलिस की कारगुजारी पर सवालियां निशान खड़े होने शुरू हो गए है।