पंजाबः स्कूल में तालाशी दौरान नौंवी कक्षा के बच्चे के बैग से मिला ये सामान, मचा हड़कंप

पंजाबः स्कूल में तालाशी दौरान नौंवी कक्षा के बच्चे के बैग से मिला ये सामान, मचा हड़कंप

डेराबसीः जिले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधक की ओर से नियमित स्टूडेंट्स के बैग की तालाशी ली जाती है। इसी दौरान छुट्‌टी से पहले नौंवी के एक स्टूडेंट का बैग चेक करने पर उसमें से एक नकली पिस्तौल बरामद की गई। जिससे स्कूल में सनसनी फैल गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधकों ने यह नकली पिस्तौल डेराबस्सी पुलिस के हवाले कर स्कूली बच्चे की शिकायत की है।

प्रिंसीपल अलका मोंगा के अनुसार स्टूडेंट इसे किस उद्देश्य से स्कूल लाया था, यह अब पुलिस की जांच की विषय है। इसके अलावा स्कूल के गेट के बाहर स्कूल लगने और छुट्‌टी के समय पुलिस कर्मी तैनात करने की स्कूल प्रबंधकों ने मांग की गई है। बाहरी स्टूडेंट्स से स्कूल के अंदर व बाहर माहौल खराब होने से बचाने का तर्क दिया है। हालांकि स्कूल गेट के बाहर आउटसाइडर्स के कारण न केवल लड़ाई झगड़े का खतरा बताया गया है परंतु इन आउटसाइडर्स से स्कूली छात्राओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्कूल गेट के सामने सुबह शाम बाइक पर आउटसाइडर्स का जमघट लगने लगा है जिससे स्टूडेंट्स को स्कूल आने और घर जाने में भी दिक्कत पेश आ रही हैं। थाना प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने कहा कि नकली पिस्तौल दरअसल एक एयरगन है। इसे बलैंक या क्लोज रेंज से चलाने पर जख्मी करने के साथ इसका शॉट जानलेवा भी बन सकता है। स्टूडेंट माहिवाला गांव का है जिसके पेरेंट्स को बुलाकर यह एयरगन रखने की मंशा का पता लगाया जा रहा है। वहीं स्कूल गेट के बाहर सुबह व शाम दो पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग की है।