पंजाबः पराली में आग लगाने के मामले में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे SSP और DC 

पंजाबः पराली में आग लगाने के मामले में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे SSP और DC 

बठिंडाः पंजाब में पराली जलाने के मामलों में सुप्रीम कोर्ट से सरकार को फटकार लगने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। लेकिन दूसरी ओर किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले अभी भी सामने आ रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला बंठिडा से सामने आया है। जहां पराली जलाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना के बाद डिप्टी कमिशनर और एसएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मिलकर आग बुझाई।

जिसके बाद जिले के अन्य गांवों की जांच करते हुए एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार किसानों से पराली न जलाने की अपील कर रही है, लेकिन कई जगहों पर किसान पराली जला रहे हैं। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले बठिंडा के किसानों ने एक अधिकारी पर दबाव बनाकर पराली में आग लगाने के लिए मजबूर किया था, जिसमें 2 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान प्रशासन ने 9 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 7 फरार किसानों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।