पंजाबः Bharatiya Model School में टीचर ने नर्सरी कक्षा की छात्र को पीटा, परिजनों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाबः Bharatiya Model School में टीचर ने नर्सरी कक्षा की छात्र को पीटा, परिजनों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

बठिंडाः जिले के रामपुरा फूल में भारतीय मॉडल स्कूल में टीचर द्वारा नर्सरी कक्षा की छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस मामले को लेकर स्कूल के गेट के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी की। वहीं इस मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मुलाकात की। वहीं छोटी बच्ची की मां ने बताया कि 3 दिन पहले उनकी बेटी को टीचर रेखा ने पीटा था, जिसके कारण बच्ची बीमार हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर उन्होंने स्कूल टीचर से भी मुलाकात की थी और कहा कि कि बच्ची बीमार है, इसे ना मारना।

परिजनों का आरोप है कि बीते दिन फिर कुछ स्पेलिंग गलत होने के कारण टीचर ने उसकी दोबारा पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के गाल पर थप्पड़ों के निशान दिखाई दे रहे है। इसी बात को लेकर वह प्रिंसीपल के साथ मुलाकात करने के लिए आए है। परिजनों ने टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टीचर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके चलते अब वह थाने में भी इस मामले को लेकर शिकायत देंगे।

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब स्कूल के प्रिंसिपल उमा से बात की गई तो उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि टीचर को क्लास हटाने के लिए उन्होंने कह दिया है। इस दौरान प्रिंसीपल ने भविष्य में बच्चों के साथ मारपीट नहीं करने का भी आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर परिजन टीचर से लिखित में गलती मानने और आगे से भविष्य में ऐसी गलती ना करने की मांग को लेकर अड़े हुए है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन तेज करने की बात कही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।