पंजाबः कांग्रेस द्वारा जारी नोटिस का शायरना अंदाज में सिद्धू ने दिया जवाब

पंजाबः कांग्रेस द्वारा जारी नोटिस का शायरना अंदाज में सिद्धू ने दिया जवाब

मोहालीः कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। वह पंजाब में अपनी चुनावी रणनीति बनाने की तैयारी में हैं। इसके मद्देनजर 1 फरवरी को कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। इस बैठक से पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे। उन्होंने कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अलग से बैठक की।

अब इस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। जिसको लेकर पार्टी ने सिद्धू को नोटिस जारी किया था। वहीं पार्टी द्वारा नोटिस करने के कुछ देर बाद सिद्धू ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर बिना नाम लिए जवाब दिया है। इस दौरान ट्वीट में सिद्धू ने लिखा है कि ये दबदबा, ये राज, ये नशा, ये दौलत! हर कोई किरायेदार हैं और मकान बदलते रहते हैं।