पंजाबः आप वर्करों और अकाली दल के पूर्व सरपंच में हाथापाई, 2 घायल

पंजाबः आप वर्करों और अकाली दल के पूर्व सरपंच में हाथापाई, 2 घायल

श्री मुक्तसर साहिब: शहर में आप वर्करों और अकाली के पूर्व सरपंच के बीच थाना सिटी के गेट पर हाथापाई का मामला सामने आया है। झगड़े में दोनों को चोटें आई हैं, जिसके बाद वह सिविल दोनों भर्ती हुए हैं। अमृतधारी अकाली दल के पूर्व सरपंच का आरोप है कि आप वर्करों ने सत्ता के नशे में पुलिस थाना सिटी मुक्तसर में एक मामले को लेकर आया था, जहां थाने के गेट के पास आप वर्कर इकबाल सिंह ने उसके साथ मारपीट की है। वहीं उसके केसों की बेअदबी की गई है।

उधर, घटना का पता चलते ही अकाली दल के पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी अपने वर्करों को साथ लेकर सिविल अस्पताल में पहुंच गए और उन्होंने आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी पार्टी के पूर्व सरपंच पूरण सिंह निवासी लंडे रोडे किसी मामले को लेकर थाना सिटी में आए हुए थे। यहां दूसरे पक्ष की ओर से गांव लंडे रोडे के ही रहने वाले आप पार्टी के कुछ वर्कर भी आए हुए थे।

इस दौरान आप वर्करों ने उनके पूर्व सरपंच के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और उसके केसों की बेअदबी की। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों पर बनती कार्रवाई नहीं की गई तो अकाली दल बड़े स्तर पर संघर्ष शुरु करेगा। उधर, आप पार्टी के वर्कर इकबाल सिंह ने आरोपों को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने उसके दांत तोड़े हैं। उधर पुलिस ने फिलहाल मामले किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।