पंजाबः 12.24 करोड़ के गबन के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

पंजाबः 12.24 करोड़ के गबन के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत आज पटियाला जिले के आकड़ी गांव की सरपंच हरजीत कौर को गांव में विकास कार्यों के नाम पर पंचायत फंड में 12.24 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो ने पंचायती फंडों में अलग-अलग दोषियों की ओर से किए गए घोटाले की जांच के लिए पहले ही विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में आईपीसी धारा 406, 420, 409, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोक कानून की धारा 13(1) और 13(2) के तहत एफआईआर नंबर 12 तारीख 26.05.2022 दर्ज की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

183 एकड़ 12 मरले जमीन बदले लगभग 51 करोड़ रुपये मिले

उन्होंने इस मामले की और जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की पुड्डा अथॉरिटी ने अमृतसर-कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 5 अलग-अलग गांवों समेत 1104 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस संबंध में पटियाला जिले के शंभू ब्लॉक के 5 गांव पबरा, तखतू माजरा, सेहरा, सेहरी और आकड़ी के कुल 285 करोड़ रुपये की राशि दी गई। उन्होंने कहा कि इस कुल राशि में से ग्राम पंचायत आकड़ी द्वारा अधिग्रहित की गई 183 एकड़ 12 मरले जमीन बदले लगभग 51 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है।

ग्राम पंचायत के फर्जी प्रस्ताव पारित कर धन का बड़े पैमाने पर किया दुरूपयोग 

विजिलेंस द्वारा की गई जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी सरपंच हरजीत कौर ने उक्त धनराशि से गांव में विकास कार्य शुरू किए, लेकिन ब्यूरो की तकनीकी टीम द्वारा इन कार्यों की भौतिक जांच के दौरान यह पाया गया कि हरजीत कौर ने गांव के छप्पड़, सामुदायिक केंद्र, श्मशानघाट, पंचायत घर और नाला के ट्रैक के फर्जी निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत के फर्जी प्रस्ताव पारित कर धन का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि कार्यों को सही साबित करने के लिए उन्होंने विभिन्न फर्मों को इन कार्यों के लिए चेक के माध्यम से भुगतान किया।

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस जांच के अलावा इस गांव के विकास कार्यों के संबंध में पंचायत निधि से एक अन्य विभागीय जांच अपर मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायत एसएएस नगर द्वारा पूरी कर ली गयी है। विभागीय जांच में खुलासा हुआ है कि सरपंच हरजीत कौर ने गांव आकड़ी में विकास कार्यों में 12.24 करोड़ रुपये की ठगी की। विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया मामले में आगे की जांच की जा रही है।