पंजाबः अजनाला हिंसा को लेकर एसजीपीसी का एक्शन, कमेटी का किया गठन 

पंजाबः अजनाला हिंसा को लेकर एसजीपीसी का एक्शन, कमेटी का किया गठन 

अमृतसर: अजनाला में हुई हिंसा का मामला काफी गरमा गया है। जहां विपक्ष ने सरकार का घेराव करते हुए एक्शन लेने की डीजीपी से अपील की है, वहीं अब एसजीपीसी के जत्थेदार ने भी इस मामले को लेकर एक्शन ले लिया है। एसजीपीसी के जत्थेदार ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस दौरान कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट की समीक्षा करेगी और पांच प्यारों के आगे पेश करेगी। पांच प्यारों के आगे पेश होने के बाद जो फैसला लिया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। 

हरजिंदर धामी प्रधान एसजीपीसी, हरमीत सिंह कालका प्रधान डीएसजीएमसी, कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर निज्जर चीफ खाला प्रधान, बाबा निहंग सिंह हरिया बेला वाले, बाबा अवतार सिंह सुरिंसह वाले, बाबा बलबीर सिंह निहंग बुड्डा दल 96 करोड़ी, बाबा गज्जण सिंह निहंग चीफ तरना दल, बाबा मेजर सिंह निहंग चीफ दशमेश तरना दल और करनैल सिंह पीर मोहम्मद को कमेटी का को-आर्डीनेटर बनाया गया है। बता दें कि ये उक्त सभी मैंबर 9 सदस्यीय कमेटी में शामिल है।