पंजाबः बठिंडा के बाद इस जिले में लगे 'चिट्टा यहां बिकता है' के पोस्टर, देखें वीडियो

पंजाबः बठिंडा के बाद इस जिले में लगे 'चिट्टा यहां बिकता है' के पोस्टर, देखें वीडियो

अमृतसर: पंजाब में एक तरफ सरकार की ओर से नशे को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ लोग सरेआम नशा बेच रहे है। हाल ही में बठिंडा में एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां सरेआम चिट्टा बेचने का पोस्टर वायरल हुआ था। वहीं आज अमृतसर के मोहिनी चौक नजदीक से एक और मामला सामने आया है।

हलका इंद्रबीर निज्जर में दीवारो और दुकानों के शटर पर होश उड़ा देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में लिखा है कि 'चिट्टा यहां मिलता है' और पोस्टर के नीचे उजड़े हुए परिवार द्वारा लिखा हुआ है। पोस्टर देर रात लगाए गए हैं। हालांकि सुबह पुलिस को सूचना मिलते ही ये पोस्टर उतार दिए गए है। ऐसे पोस्टर देख इलाकावासी हैरान हैं। 

ऐसी हरकत के बाद अमृतसर का यह इलाका सवालों के घेरे में है। आखिरकार ये पोस्टर लगाने की नौबत क्यों आई और सरेआम नशा बिकने के पोस्टर लगाने पड़े। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। बता दें कि पहले भी नशे की ऐसी कई वीडियो सामने आ चुकी हैं जिसमें नौजवान नशे में साफ तौर पर देखे गए थे।