पंजाबः यूनिवर्सिटी के पास कोठी में पुलिस की रेड, IAS अफसर का पति महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में काबू

पंजाबः यूनिवर्सिटी के पास कोठी में पुलिस की रेड, IAS अफसर का पति महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में काबू

लुधियानाः पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 के सामने एक कोठी में देर रात पुलिस रेड की थी। इस रेड के दौरान कोठी से पुलिस को एक पुरुष और कई महिलाओं आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान पता चला है कि पुरुष पंजाब की आईएएस अफसर का पति है, जो रशियन महिलाओं के साथ इस धंधे में लगा हुआ था।  बताया जा रहा है कि इस मामले में केस भी दर्ज हो चुका है।  हालांकि पहले पुलिस आईएएस के पति का नाम नहीं डाल रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों तक मामले पहुंचने के बाद पुलिस ने आईएएस अधिकारी के पति गुरवीर इंद्र ढिल्लो का नाम पर्चे में डाल दिया है। पुलिस ने उसे अभी थाने में ही बिठाकर रखा है।

आईएएस के पति के पकड़े जाने का पता चलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। केस से जुड़े अफसर इस मामले में मीडिया के फोन तक नहीं उठाए जा रहे। जिस आईएएस अफसर का पति बताया जा रहा है, वह नगर निगम में तैनात रह चुकी हैं। रेड से जुड़े पुलिस सूत्र के मुताबिक उनके पास सूचना थी कि इस कोठी में विदेशी युवतियां आती-जाती हैं। उन्हें जाली आईडी प्रूफ पर कमरे दिए जाते हैं। रोजाना युवतियों के आने-जाने से इलाके के लोग परेशान था। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि एक पुरुष विदेशी युवतियों को लेकर कोठी में गया है।

जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस की टीम ने वहां रेड कर दी। पुलिस ने जब पुरुष को हिरासत में लिया तो उसके बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस के सीनियर अफसर ने लेडी अफसर को फोन पर पूरी बात बताई। यह सुनकर उन्होंने केस दर्ज करने के लिए कह दिया। सूत्रों के मुताबिक पति की मौज-मस्ती की इन हरकतों से आईएएस अफसर खुद भी परेशान है। हालांकि उन्होंने औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम ने रूस और तजाकिस्तान समेत बाहरी देशों की युवतियों के देह व्यापार गिरोह को पकड़ा है। इस संबंध में केस भी दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार काबू किए गए आरोपियों में 3 लड़कियां और 5 पुरुष शामिल है। पुलिस ने आरोपियों का 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। हैरानी की बात थाना 5 में और दूसरा सराभा नगर में मामला दर्ज कर मामले को कमजोर करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं रशियन लड़कियों को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है। जहां उनके टेस्ट करवाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कहीं ना कहीं पुलिस मामले को दबाने के लिए अन्य आरोपियों को बचाने का प्रयास करने में जुटी हुई है।