पंजाबः थाने में जांच दौरान पुलिस कर्मी ने युवक को पिटा, वीडियो वायरल

पंजाबः थाने में जांच दौरान पुलिस कर्मी ने युवक को पिटा, वीडियो वायरल

घटना के बाद SSP ने बिठाई जांच

सरहिंदः फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी युवक को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियों बनाने वाले व्यक्ति से वह उसका कैमरा छीनने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद पीटाई करने वाले युवक के सिर पर बांधा पटका उतार कर बाल नोच देता है। वहीं इस घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया। जिसके बाद इस घटना को लेकर एसएसपी ने जांच बिठा दी है। मिली जानकारी के अनुसार सरहिंद थाने में पुलिस कर्मी के पास एक दरखास्त जांच के लिए आई थी।

जिसमें एक पक्ष को बार बार थाने बुलाया जा रहा था। इसी बीच इस पक्ष के एक व्यक्ति ने थाने में अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी और इंसाफ न देने का आरोप लगाया। आरोप है कि तैश में आए पुलिस कर्मी ने वीडियो बनाने वाले का मोबाइल झपट लिया और उसके सिर पर बांधा पटका उतार बाल नोच दिए। वहीं इस मामले को लेकर फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। इसकी जांच बिठाई गई है। जांच में पता किया जायेगा कि वीडियो के पीछे असल वजह क्या है। जांच पूरी होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर बनती कार्रवाई होगी।