पंजाबः थाना प्रभारी को पुलिस अधिकारी ने किया लाइन हाजिर

पंजाबः थाना प्रभारी को पुलिस अधिकारी ने किया लाइन हाजिर

होशियारपुरः सदर थाना प्रभारी सतीश कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक उन पर लुधियाना में मामला दर्ज होने के बाद SSP सरताज सिंह चहल ने एक्शन लेते हुए सतीश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना की थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने रिटायर्ड एसीपी एवं तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें उन पर बिना जांच मामला दर्ज करने एवं नाजायज तौर पर पिस्तौल रखने के आरोप थे। उनके खिलाफ 29 नवंबर 2021 को शिकायत की गई थी। जिसमें जसप्रीत सिंह निवासी बाबा थान सिंह चौक मोहल्ला ने कहा था कि वर्ष 2015 में रंजिश के कारण उसके पड़ोसियों ने उसके खिलाफ हवाई फायर करने के आरोप लगाए थे। जोकि बिल्कुल निराधार थे।

कहा जा रहा है कि उस समय एसीपी रणधीर सिंह और सतीश सिंह थाने में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। उन्होंने बिना जांच उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जसप्रीत ने आरोप लगाया कि रणधीर सिंह ने उसका 12 बोर का रिवॉल्वर तथा 10 जिंदा कारतूस नाजायज तौर पर कारगो होल्ड में रखे हुए थे तथा बाद में अपने पास रख लिए थे। उसने बताया कि यह सारा कुछ दोनों अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ। मामला खत्म होने के बाद भी उसका रिवॉल्वर एवं कारतूस वापस नहीं किए गए। अधिकारियों ने शिकायत की जांच के बाद एसीपी रणधीर सिंह तथा इंस्पेक्टर सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।