पंजाबः गिरफ्तार आतंकियों से मिले हथियारों को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, जानें किस खुफिया एजेंसी से जुड़े तार

पंजाबः गिरफ्तार आतंकियों से मिले हथियारों को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, जानें किस खुफिया एजेंसी से जुड़े तार
पंजाबः गिरफ्तार आतंकियों से मिले हथियारों को लेकर पुलिस ने किया खुलासा

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने दिल्ली से पकड़े 4 आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से कनैक्शन जुड़ता दिखाई दे रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान प्रीत नगर मोगा के दीपक शर्मा, फिरोजपुर के गांव कोट करोड़ कलां के संदीप सिंह, दिल्ली के नजफगढ़ के गांव ईशापुर के सन्नी डागर और नई दिल्ली के गोइला खुर्द निवासी विपिन जाखड़ के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी विपिन जाखड़ के घर में छिपे हुए थे। गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को शनिवार को स्थानीय मोहाली अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। इनमें एक आरोपी विपिन जाखड़ आतंकवादियों को पनाह देता था। वह गाड़ी से लेकर सभी इंतजाम भी करता था। बार्डर पर हथियारों से लेकर ड्रग्स की भी सप्लाई करता था। इसने 2015 में द्वारका में आजाद चुनाव भी लड़ा था जिसमें हार गया। बताया जा रहा है कि विपिन जाखड़ और इसके साथियों से जो हथियार बरामद हुए है वह ज्यादातर पाकिस्तान आर्मी के पास होते हैं। 

बता दें कि आरोपियों का संबंध कनाडा आधारित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया आधारित गैंगस्टर गुरजंट सिंह उर्फ जंटा के साथ है। वहीं पकड़े गए आरोपियों को लेकर अर्श डल्ला ने पुलिस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी भी दी थी। न्होंने पोस्ट में कहा कि पुलिस अवैध रूप से हमारे साथियों का अतिक्रमण कर रही है, अब हम पुलिस के अंदाज में पुलिस को जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीन जगह मिले बमों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दिल्ली से गिरफ्तार साथियों के पास नहीं है ग्रेनेड, पुलिस ने अवैध रूप से हैंडग्रेनेड की बरामदगी दिखाई है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले पुलिस ने अर्श डल्ला के चार साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 3 ग्रेनेड, 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

अराश डल्ला ने पोस्ट में लिखा कि दीपक मोगा और सनी इसापुर, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनके पास 9 एमएम की दो पिस्टल और करीब 100 कारतूस थे लेकिन कोई बम या ग्रेनेड नहीं था। पुलिस किसी मासूम पर अपने नंबर और स्टार के लिए पर्चा डालने के बारे में सोचती भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह पर्चा डाला है, अगर वे सच्चे हैं तो पूरी टीम अपने बच्चों के साथ मीडिया के सामने आकर गुरु के घर जाकर शपथ लें। डल्ला ने कहा कि पुलिस मुझे और मेरे साथियों को बिना वजह आतंकवादी बना रही है, ये लोग मुझे बताएं कि क्या मैंने आज तक कोई विस्फोट किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे साथ तीसरी बार है।

पहले फाजिल्का फिर गुरदासपुर की तरफ अब मोहाली का तीनों जगहों पर इन बमों से कोई लेना-देना नहीं था। गैंगस्टर ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये लोग नहीं हट सकते हैं तो एक अधिकारी मुझे सीधे फोन करके कह दें कि हमने अवैध गतिविधियां बंद करना नहीं छोड़ना, तो मैं भी उसी अंदाज में जवाब दूंगा क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जेल से पर्चे डाल रहे हैं।