पंजाब : नशा तस्करों के खिलाफ जुटे लोगों की थाने में पुलिस से हुई झड़प

पंजाब : नशा तस्करों के खिलाफ जुटे लोगों की थाने में पुलिस से हुई झड़प

अमृतसर : पंजाब को कभी पांच नदियों की धरती कहा जाता था, लेकिन अब इसमें नशे की छठी नदी बहती नजर आ रही है। पंजाब के युवा इस नशे में डूबते नजर आते हैं। ताजा मामला अमृतसर के कोट खालसा इलाके का सामने आया है, जहां धड़ल्ले से नशे की बिकने के लोगों द्वारा आरोप लगाए जा हो रहे है। नशामुक्ति के लिए कोट खालसा के लोगों द्वारा 11 सदस्यीय टीम गठित कर क्षेत्र में नियमित चौकसी बरती जा रही है।

इसके बाद नशे के खिलाफ गठित 11 सदस्यीय कमेटी ने क्षेत्र के पार्षद के परिजनों पर नशा बेचने का आरोप लगाया है और पार्षद को कोट खालसा पुलिस चौकी लाया गया। इस दौरान चौकी के बाहर एक तरफ नशा बेचने वालों के खिलाफ तो दूसरी तरफ पार्षद के खिलाफ लोग नारेबाजी करने लगे। उधर, कई युवक स्थानीय पार्षद के पक्ष में नारेबाजी करने लगे और देखते ही देखते दोनों पक्ष तलख बाजी में आ गए और एक-दूसरे के सामने नारेबाजी करने लगे।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और युवकों के बीच झड़प हो गई। लोगों द्वारा आरोप लगाए गए है कि दो युवकों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। हालांकि बाद में इस मामले पर दोनों पक्षों और पुलिस में सहमति बन गई और नशा खत्म करने के मामले में पुलिस ने जांच के लिए एक दिन का समय मांगा और नशे के खिलाफ बनी समिति ने भी पुलिस को 8 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर पुलिस 8 दिन में नशा विक्रेताओं पर कार्रवाई न की गई तो वे संघर्ष करने को विवश होंगे।