पंजाबः PSEB ने 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट की जारी

पंजाबः PSEB ने 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट की जारी

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। पीएसईबी यानी पंजाब बोर्ड ने कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। पीएसईबी की कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपनी कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। 

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर PSEB कक्षा 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के लिए पूरी डेट शीट देख सकते हैं। 


पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं के मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य और संकाय के लिए डेट शीट 2023 जारी कर दी है। पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 20 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा की परीक्षा अवधि कंप्यूटर साइंस, एनएसक्यूएफ, शारीरिक शिक्षा और खेल विषयों सहित पेपर को छोड़कर तीन घंटे की होगी। इन पेपरों की परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएगी और समय दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा।