पंजाबः असला लाइसेंस धारकों को आदेश जारी

पंजाबः असला लाइसेंस धारकों को आदेश जारी

अमृतसर: लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अमन और कानून की व्यवस्था बनाई रखने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए असला धारक अपने असले को स्थानीय थाने या लाइसैंसी डीलरों के पास 5 अप्रैल, 2024 शाम 5 बजे तक जमा करवाएं ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना न हो सके। इस संबंधी जिला मैजिस्ट्रेट घनशाम थोरी ने कहा कि पहले जिला वासियों को 19 मार्च तक का समय दिया गया था, जोकि अब बढ़ा कर 5 अप्रैल 2024 तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अपना असला जमा न करवाने वाले असला धारकों विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कमिश्नर पुलिस अधीन आते क्षेत्र में 15702 असला लाइसैंस जारी किए गए हैं। जिनमें 5744 असला धारकों द्वारा अपना असला जमा करवा दिया गया है और इसी तरह ही एसएसपी दिहाती अधीन 28026 असला लाइसैंस जारी किए गए हैं, जिन में 11784 असला धारकों ने अपना असला जमा करवाया है। जिला मैजिस्ट्रेट ने समूह जिला वासियों को कहा कि वह 5 अप्रैल 2024 तक अपना असला जमा करवाएं।