पंजाबः टोपी वालों को लेकर मूसेवाला के पिता का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः टोपी वालों को लेकर मूसेवाला के पिता का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

मानसाः पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आप पार्टी को लेकर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू की भाजपा में एंट्री पर की वीडियो और आप में एंट्री की वीडियो शेयर की है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अब बताओं गद्दार कौन। बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि अब जालंधर के लोग उन्हें बताएं कि गद्दार कौन है? बलकौर सिंह ने 1 मिनट 15 सेकेंड की वीडियो रील पोस्ट की है।

वीडियो रील में बलकौर सिंह जालंधर उप-चुनाव में एक बैठक को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें शौक नहीं है कि वह जालंधर की सड़कों पर आएं। हम उजड़ कर सड़क पर आए हैं। 3 करोड़ की कोठी (महल) को ताला लगा है, इसलिए आए हैं। बलकौर ने कहा कि सरकारों ने घर के वेहड़े सुनसान कर दिए हैं, इस कारण वह सड़क पर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह बेशक जितने मर्जी कमजोर हो जाएं या उजड़ जाएं, लेकिन वह इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। बलकौर ने कहा कि गुरुओं ने हमें लड़ना सिखाया है, अरदास करनी सिखाई है। वह लोगों से अपील करते दिखे, जिसमें उन्होंने कहा कि टोपी वाला जो बीज खेतों में बोया है उसे साफ करना जरूरी है।

बाकी लोग जिसे मर्जी वोट डाल दें, उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। अगर फिर भी कोई पसंद नहीं आता तो नोटा का बटन लोग दबा सकते हैं। लोगों से वह अपील कर रहे हैं कि मौजूदा सरकार को पांचवें नंबर पर लोग लाएं, ताकि सरकार को पता चल सके कि वह गलत काम कर रही है। बलकौर सिंह ने वीडियो में दिखाया है कि किस तरह सुशील रिंकू पहले आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिरोपा पहनवा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से हाथ मिला रहे हैं। इसी तरह अब भाजपा की सीनियर लीडरशिप से सिरोपा उन्होंने पहनवाया। बता दें कि पिछले साल 5 मार्च को फिल्लौर के बड़ा पिंड और रुड़का कलां से बलकौर सिंह ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला था।