पंजाबः बेनतीजा रही मीटिंग, ट्रक यूनियन ने किया हाईवे जाम, हुई धक्का मुक्की,  देखें वीडियो 

पंजाबः बेनतीजा रही मीटिंग, ट्रक यूनियन ने किया हाईवे जाम, हुई धक्का मुक्की,  देखें वीडियो 

हैप्पू संधू सहित कई नेताओं को लिया हिरासत में

लुधियानाः ट्रक यूनियन की आज लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हाईवे को दोनों ओर से बंद करने का ऐलान किया था। वहीं इस मामले को लेकर आज दोपहर प्रशासन के साथ 1 बजे मीटिंग रखी गई। जिसके चलते उन्होंने 12 बजे हाईवे को बंद करने का फैसला कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं काफी देर तक चली मीटिंग के बाद अब ट्रक यूनियन ने हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया है। जिसके चलते राहगीरों को भारी समस्या की सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रशासन के साथ यूनियन के सदस्यों की धक्का मुक्की भी हुई। 

इस दौरान पुलिस ने हैप्पी संधू सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद हाईवे पर प्रशासन से साथ यूनियन के कार्यकर्ताओं में माहौल गरमा गया। दरअसल, प्रशासन के साथ बातचीत के दौरान ट्रक यूनियन लाडोवाल टोल प्लाजा के किनारे दरिया बिछाकर यूनियन बैठ गई थी। इस दौरान उन्होंने पहले ही कह दिया था कि अगर मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकलता तो ट्रक यूनियन का कहना है कि वह हाईवे को दोनों ओर से बंद कर देंगे। वहीं ट्रक यूनियन द्वारा हाईवे बंद करने के मामले में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लाडोवाल टोल के पास लगा दी गई है। 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए रमेश सहोता ने बताया कि उनकी लेबर पॉलिसी को लेकर मुख्य मांगे है। उन्होंने कहा कि लेबर को उनके काम का सीधा भुगतान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें टेंडर कारक उन्हें बड़े स्तर पर लूट रहे है। उनका कहना है कि टेंडर कारक सरकार से ज्यादा पैसे लेकर उन्हें कम दाम दे रहे है। ऐसे में रमेश का कहना है कि अगर काम लेबर ने करना है तो साफ-सफाई हमने करने है तो ऐसे में सरकार द्वारा क्यों नहीं उन्हें सीधा भुगतान दिया जाता।