पंजाबः इस दिन गिरफ्तारी देंगे MP रवनीत बिट्‌टू, देखें वीडियो 

पंजाबः इस दिन गिरफ्तारी देंगे MP रवनीत बिट्‌टू, देखें वीडियो 

लुधियानाः नगर निगम जोन-ए के कार्यालय पर ताला लगाने के मामले में पुलिस ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार सहित 60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज होटल में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग रखी। जहां आज रवनीत बिट्टू ने कहा कि कि उनके साथ पार्टी नेता 5 मार्च को दोपहर 2 बजे पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में अपनी गिरफ्तारियां देंगे। हालांकि, आज उनकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा थी कि वह आज गिरफ्तारी दे सकते है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने स्थित एक निजी होटल में बैठक भी हुई।

वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर ली थी और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने 5 मार्च को गिरफ्तारी की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। सांसद ने कहा कि उनके द्वारा सरकार की कमियों को उजागर करने के कारण यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि वह लोग डरने वाले नहीं हैं और 5 मार्च को बड़ी संख्या में लोग अपनी गिरफ्तारी देने आएंगे। हालांकि बैठक के दौरान पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा कार्यकर्ताओं को दी गई सलाह के बारे में उन्होंने कहा कि आशु सिर्फ अनुशासन में रहने को कह रहे हैं। जहां इस मीटिंग के दौरान हुए इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। इस मीटिंग में भारत भूषण आशु चलती मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए।