पंजाबः कल दोपहर तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद, आदेश जारी

पंजाबः कल दोपहर तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद, आदेश जारी

तरनतारनः ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। अब फिरोजपुर और तरनतारन जिले में कल दोपहर 12 बजे तक इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई। वहीं पंजाब के जिला अजनाला, मोहाली, मोगा, संगरूर सहित सभी जिलों पर  इंटरनेट की सर्विस को बहाल कर दी है। गौर हो कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब भर में छापेमारी की जा रही है। ऑपरेशन अमृतपाल सिंह के दौरान पंजाब का माहौल खराब ना हो इसी के चलते पहले 18 मार्च को पंजाब भर में इंटरनेट को बंद कर दिया था। हालांकि 3 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं कुछ जिलों को छोड़कर बहाल कर दी गई थी। लेकिन आज फिर से 2 जिलों पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया है तांकि राज्य का माहौल खराब ना हो सके। 

वहीं दूसरी और आज ही अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे पुलिस ऑप्रेशन के बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की है। वह अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे ऑप्रेशन को देखते हुए सभी जिलों से पुलिस कमिश्नरों तथा एसएसपीज से रिपोर्टें ले रहे हैं। डीजीपी ने आज फिर सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था के हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए अपने क्षेत्रों में पुलिस तथा पैरा मिलिट्री फोॢसस का फ्लैग मार्च जारी रखें जिसमें संबंधित जिलों के पुलिस कमिश्नर, एसएसपीज तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लें जिससे जनता में सकारात्मक संदेश जा सके। अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू किए गए ऑप्रेशन के दौरान डीजीपी गौरव यादव रोजाना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तालमेल स्थापित करके मुख्यमंत्री को पल-पल की जानकारी दे रहे हैं।