Kandhowalia Murder Case : गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का इतने दिनों का मिला रिमांड

लारेंस को 11 जुलाई को कोर्ट में किया जाएगा पेश

Kandhowalia Murder Case : गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का इतने दिनों का मिला रिमांड
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का इतने दिनों का मिला रिमांड

अमृतसरः राणा कंधोवालिया मर्डर केस में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। अदलात ने बिश्नोई को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। 11 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर अमृतसर पुलिस ही बिश्नोई से पूछताछ करेगी। अदालत में पुलिस ने रिमांड बढ़ाने को लेकर न्यायाधीश के समक्ष अर्जी दायर की थी। उधर लारेंस बिश्नोई के वकील भी कोर्ट में पेश हुए। 

देर रात खरड़ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर लेकर आई थी पुलिस

बता दें कि लारेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस मंगलवार की देर रात खरड़ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर लेकर आई थी। गैंगस्टर बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला और राणा चंदू कंधोवालिया हत्या के आरोप हैं। कंधोवालिया हत्याकांड में मजीठा रोड थाने की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व दर्जनभर शार्प शूटरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। 

पिछले साल अगस्त में कंधोवालिया का किया था मर्डर

कंधोवालिया की हत्या पिछले साल अगस्त में गुरुनगरी के एक अस्पताल में कर दी गई थी। इससे पहले मानसा के एक न्यायालय ने बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर पुलिस को सौंपा था। बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पंजाब पुलिस 15 जून की रात को बिश्नोई को तिहाड़ जेल से मानसा लेकर पहुंची और सुबह साढे़ चार बजे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। 

पुलिस को लारेंस का 5 दिन का मिला रिमांड

पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया यहां फिर से कोर्ट ने 27 जून तक उसका पुलिस रिमांड दिया। वहीं 27 जून को देर रात लारेंस को अमृतसर की अदालत मे पेश किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सपिंदर सिंह ने बिश्नोई को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। वहीं आज फिर अदालत ने लारेंस को 5 दिन के रिमांड पर भेजा है।