पंजाबः गृह मंत्रालय ने 3 पुलिस अफसरों के दिए कार्रवाई के आदेश, जाने मामला

पंजाबः गृह मंत्रालय ने 3 पुलिस अफसरों के दिए कार्रवाई के आदेश, जाने मामला

बठिंडाः जिले के थाना संगत में दर्ज 12 साल पुराने मामले में गृह मंत्रालय ने बठिंडा के नहरी विभाग के एक अधिकारी और एक कॉलोनाइजर को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किए बिना छोड़ने के मामले में तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए है।  गृह मंत्रालय के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर, इस मामले में एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि गृह मंत्रालय से इस संबंध में लिखित आदेश की कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है, लेकिन आदेश की कॉपी वायरल होने की भी जानकारी मिली है। जैसे ही विभाग या डीजीपी कार्यालय से आदेश की प्रति प्राप्त होगी, वे उस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।