राशन कार्ड धारकों को सीएम ने दी बढ़ी राहतः अब मिलेगा इतने रुपए सस्ता तेल

राशन कार्ड धारकों को सीएम ने दी बढ़ी राहतः अब मिलेगा इतने रुपए सस्ता तेल

शिमला: बढ़ती महंगाई के दौर में राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब राशनकार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों में सरसों का तेल 37 रुपये सस्ता मिलेगा। अब सभी को 110 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जून से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 142 रुपये व गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से तेल दिया जा रहा था। बाजार में सरसों तेल के दाम में आई कमी और खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा खोले टेंडर के कारण दाम 109.74 रुपये तय हुआ है। 

पहले सरकार 20 रुपये का उपदान प्रदान करती थी। अब उपदान में 10 रुपये की बचत होगी। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 19,74,790 राशन कार्ड धारक हैं। सरसों तेल पर 10 रुपये उपदान कम देने और टेंडर कम दाम पर खुलने से सरकार को मासिक चार करोड़ रुपये का लाभ होगा। राशनकार्ड धारकों को सरसों का तेल मासिक 26 लाख लीटर दिया जा रहा है।