पंजाब : यौन शोषण मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से कैबिनेट मंत्री की बढ़ी दिक्कत, चौतरफा से घिरी मान सरकार, देखें वीडियो 

पंजाब : यौन शोषण मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से कैबिनेट मंत्री की बढ़ी दिक्कत, चौतरफा से घिरी मान सरकार, देखें वीडियो 

चंडीगढ़ : यौन शोषण के आरोप में  कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क की  मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही।  इस पूरे मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। राष्ट्रीय एससी आयोग ने भी मान सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके एक दिन बाद ही शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को उस वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक रिपोर्ट भेज दी, जिसे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने राज्यपाल को उपलब्ध कराया था और कटारूचक्क पर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

राज्यपाल ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के साथ ही सुखपाल खैरा द्वारा उन्हें दिया गया शिकायती पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजा है। सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो क्लिप बनावटी नहीं है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को फॉरेंसिक रिपोर्ट और सुखपाल खैरा द्वारा दी गई शिकायत भेजते हुए, इस मामले में आगे कार्रवाई करने को कहा है। गौरतलब है कि खैरा की शिकायत पर राज्यपाल ने पंजाब पुलिस के बजाय चंडीगढ़ के डीजीपी को वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच करवाकर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा था।

रविवार यानी आज भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मान सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले से आम आदमी पार्टी का एक और क्रूर चेहरा सामने आया है। पूनावाला ने कहा कि इस सरकार का नैतिक पतन हो चुका है।